KK Passes Away: कोलकाता में सिंगर केके की मंगलवार की रात अचानक मौत हो गई. लेकिन उनके सिर और होठों पर चोट के निशान मिलने से उनकी मौत को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. मामले को संदेहास्पद मानते हुए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि संगीतकार की मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य बाहरी कारण से. एसएसकेएम अस्पताल में बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा. केके की पत्नी और बेटा सुबह कोलकाता पहुंच रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद सिंगर के पार्थिव शरीर उनके हवाले किया जाएगा.
नजरूल मंच के लाइव कार्यक्रम में भी परेशान दिख रहे थे केके
केके ने मंगलवार शाम करीब छह बजे नजरूल मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. भीड़ की मांग पर वह एक के बाद एक गीत गाते रहे. इस दौरान मंच पर सिंगर को खूब पसीना आ रहा था. वह बार-बार रुमाल से अपना चेहरा पोंछते नजर आ रहे थे. इसके साथ ही वह बार-बार पानी पीते हुए भी नजर रहे थे. इस मौके पर वह एक बार स्टेज पर लाइट बंद करने की बात करते हुए भी सुने गए. हालांकि, उनके लिए परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं थी. उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने गाए थे. शो के आखिर में वह मध्य कोलकाता के एक लक्जरी होटल में लौट आए. यहीं पर वह बीमार महसूस करने लगे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
Source : News Nation Bureau