लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बुधवार को घाटी में आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, कि आतंकवाद के खिलाफ सेना का ऑपरेशन पूरे जोर से जारी रहेगा और हम आतंकवाद को बढ़ने नहीं देंगे. जानकारी देते हुए ढिल्लों ने कहा, इस साल कुल 69 आतंकवादी मारे गए हैं और 12 को गिरफ्तार किया गया है वहीं पुलवामा में 41 आतंकवादी मारे गए और उनमें से 25 जैश-ए-मोहम्मद के थे, जिनमें से 13 पाकिस्तानी थे.
KJS Dhillon, GOC 15 Corps: We have targeted Jaish-e-Mohammed (JeM) leadership, the situation now is that no one is coming forward to take over the leadership of JeM in the valley. Even after Pakistan's best efforts, we will continue to suppress JeM, specially after Pulwama. https://t.co/vlU4faK0W2
— ANI (@ANI) April 24, 2019
यह भी पढ़ें- CJI यौन उत्पीड़न केस में जस्टिस मिश्रा ने कहा, मामले की जड़ तक जाना चाहते हैं
उन्होंने कहा, हमने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) नेतृत्व पर निशाना साधा है, अब स्थिति यह है कि घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व संभालने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के बेहतरीन प्रयासों के बाद भी, हम पुलवामा के बाद विशेष रूप से जेएम को दबाते रहे हैं.
बता दें घाटी में पाकिस्तान पौषित आतंकी सुरक्षा व्यवस्था को लगातार बिगाड़ने की कोशिश में रहते हैं. लेकिन सेना की जवानों के चौकसी के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है. हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सेना के जवानों ने आतंकियों के छिपने की जगह को ध्वस्त कर दिया. आतंकियों ने जमीन के नीचे अपने छिपने की जगह बनाई हुई थी. दरअसल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मदूना गांव के करीब 55 राष्ट्रीय रायफल के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जवानों जमीन के ऊपर एक उभार नजर आया. जवान जब उस जगह पर पहुंचें तो देखा कि जमीन के नीचे एक बड़ा सा गड्ढा है.
जिसके ऊपर लकड़ियों के सहारे एक छत बना कर मिट्टी डाल दी गई है. जब जवानों ने उस छत को तोड़ कर देखा तो पता चला यह आतंकियों के छिपने की जगह है. ऐसी ही जगहों पर आतंकी सेना के जवानों से भागकर छिपते हैं. गड्ढे में सेना के जवानों को खाने पीने की चीजें, कंबल, खाना पकाने का सामान, लकड़ी काटने की आरी और एक हुक्का मिला है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि सेना के जवान गश्त करके लगातार ऐसी जगहों को ध्वस्त करते रहते हैं.
Source : News Nation Bureau