Advertisment

पिछले 3 दशकों से आतंकवाद से जूझ रहा है जम्मू कश्मीर- जी किशन रेड्डी

किशन रेड्डी ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के कारण पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
पिछले 3 दशकों से आतंकवाद से जूझ रहा है  जम्मू कश्मीर- जी किशन रेड्डी

Photo- ANI

Advertisment

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है कि जम्मू कश्मीर पिछले 3 दशकों से सीमापार आतंकवाद से जूझ रहा है हालांकि आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के कारण पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है.

दरअसल किशन रेड्डी से पूछा गया था कि क्या फरवरी में हुआ पुलवामा हमला इंटेलिजेंस का फेलियर था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सभी एजेंसियां ​​समन्वित तरीके से काम कर रही हैं और खुफिया जानकारी विभिन्न एजेंसियों के बीच वास्तविक समय के आधार पर शेयर की जाती हैं . एनआईए की तरफ से अब तक की गई जांच में साजिशकर्ता, आत्मघाती हमलावर और गाड़ी देने वालों की पहचान हुई है.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर अमित शाह, श्रीनगर में करेंगे अहम बैठक

इससे पहले मंगलवार को जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी की सरकार में पिछले तीन साल में जम्मू कश्मीर में सेना ने 733 आतंकवादियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि 113 आतंकियों को सेना ने 2019 में 16 जून तक मार गिराया. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि उसी बीच 18 नागरिक भी मारे गए.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

वहीं साल 2018 में 257 आतंकवादी मारे गए, 2017 में 213 और 2016 में 150. किशन रेड्डी ने कहा, कि आतंकवादियों के मामले में सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. इसके अलावा सुरक्षाबल उन व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं जो आतंकवादियों को समर्थन देने और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का प्रयास करते हैं.

jammu-kashmir Home Affairs Pulwama Attack cross border terrorism kishan reddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment