महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मार्च ठाणे पहुंचा, विधानसभा का करेंगे घेराव

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले मार्च पर निकले करीब 30 हजार से ज्यादा किसान मुंबई की तरफ जा रहे हैं।

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले मार्च पर निकले करीब 30 हजार से ज्यादा किसान मुंबई की तरफ जा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मार्च ठाणे पहुंचा, विधानसभा का करेंगे घेराव

किसानों की रैली (फोटो- ANI)

अपनी मांगों को लेकर नासिक से चलकर करीब तीस हजार किसान मुंबई पहुचेंगे। किसान ठाणे के मुलुंद चेक नाका पार कर गए हैं। वहां पहुंचकर वे विधानसभा का घेराव करेंगे। 

Advertisment

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के बैनर तले मार्च पर निकले करीब 30 हजार से ज्यादा किसान मुंबई की तरफ जा रहे हैं।

किसान पूर्ण कर्ज माफी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर मार्च कर रहे हैं। किसानों की मांग में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना और पेंशन के मुद्दे भी शामिल हैं।

किसानों का मानना है कि सरकार उनके विकास के लिए प्रभावी नीतियां बनाने में असफल रही है। किसानों का कहना है कि सरकार को हाईवे और बुलेट ट्रेन जैसे विकास कार्यों के नाम पर किसानों की जमीन हड़पना बंद करना चाहिए।

एआईकेएस के राज्य महासचिव अजित नवले ने कहा जिस तरीके से किसान इससे जुड़ रहे हैं अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों की संख्या 55,000-60,000 हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों का मार्च, करेंगे सचिवालय का घेराव

नवले ने कहा कि किसानों की 180 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत में 12,000 किसान शामिल थे, जिसमें अब 30,000 से ज्यादा किसान शामिल हो चुके हैं, जो किसानों के बीच असंतोष को दिखाता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP maharashtra mumbai nashik framers protest Kisan movement All India Kisan Sabha
      
Advertisment