भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसानों की मांगें पूरी होने तक उनकी घर वापसी नहीं होगी. आपको बता दें कि किसान आंदोलन का ये 76वां दिन है. राकेश टिकैत आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत करेंगे. इसके पहले रविवार को चरखी दादरी में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा था कि, केंद्र सरकार को विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली को जारी रखने का विश्वास दिलाने के लिए एक नया कानून बनाना चाहिए और गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा कर देना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- कुरुक्षेत्र में राकेश टिकैत की महापंचायत
- किसानों की एमएसपी जारी रखने की डिमांड
- गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए
-
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को सहारनपुर जिले के चिलखाना में किसान पंचायत में भाग लेंगी.
-
लिहाजा SC द्वारा नियुक्त कमेटी में मिल मालिकों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाना चाहिए
-
याचिका में कहा गया है कि इस मसले से आटा मिल मालिक भी जुड़े हैं
-
नए कृषि क़ानूनों के अमल को लेकर यूपी के चार आटा मिलों की अर्जी पर SC ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया
-
गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला हिंसा में वांछित आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार