केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के खुलासे में कुछ भी नया नहीं है।
पाकिस्तान के पूर्व एनएसए महमूद अली दुर्रानी ने कहा था कि उनके देश के एक आतंकवादी संगठन ने साल 2008 में मुंबई हमले को अंजाम दिया था।
रिजिजू ने कहा, 'भारत के रुख से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। इस खुलासे में कुछ भी नया नहीं है।' इससे पहले दुर्रानी ने कहा था कि मुंबई में आतंकवादी हमले को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि 'सीमा पार आतंकवाद का यह क्लासिक उदाहरण है।'
और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व एनएसए महमूद अली दुर्रानी ने कहा- 26/11 मुंबई हमला पाकिस्तान आतंकी संगठन ने किया
दुर्रानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस में 19वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में कहा, 'इस बात को मैं स्वीकार करता हूं कि पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने 26/11 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था। यह सीमापार आतंकी गतिविधि का एक क्लासिक उदाहरण है।'
लेकिन दुर्रानी ने इस बात पर जोर दिया कि हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने जिस आतंकवादी हमले को अंजाम दिया, उनमें पाकिस्तान सरकार की कोई भूमिका नहीं थी।
और पढ़ें: 2017 में 152 अरब डॉलर का होगा चीन का रक्षा खर्च, भारत के मुकाबले तीन गुना अधिक
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के खुलासे में कुछ भी नया नहीं है
- पाकिस्तान के पूर्व एनएसए महमूद अली दुर्रानी ने कहा था कि उनके देश के एक आतंकवादी संगठन ने साल 2008 में मुंबई हमले को अंजाम दिया था
Source : News State Buraeu