सुरक्षा बल के जवानों के भोजन की गुणवत्ता पर आहार विशेषज्ञ रखेंगे नजर: रिजिजू

किरन रिजिजू ने बीएसएफ को ख़राब खाना देने के मामले में कहा, आगे से विशेषज्ञ की देख रेख में मिलेगा खाना।

किरन रिजिजू ने बीएसएफ को ख़राब खाना देने के मामले में कहा, आगे से विशेषज्ञ की देख रेख में मिलेगा खाना।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सुरक्षा बल के जवानों के भोजन की गुणवत्ता पर आहार विशेषज्ञ रखेंगे नजर: रिजिजू

File Photo

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि देश की सीमा के पास स्थित सभी चौकियों पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पता करने के लिए सरकार ने आहार विशेषज्ञों की टीम भेजी हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया में एक जवान का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सीमा पर तैनात जवानों को खराब भोजन परोसे जाने का अरोप लगाया गया है। किरन रिजिजू इसी मामले में बोल रहे थे।

ये भी पढ़ें- सेना को मिलने वाले खराब खाने के वायरल वीडियो को देखकर भड़के नाना पाटेकर, कहा ऐसी घटनाओं से सेना का मनोबल नीचे गिरता है

राज्य भर में डिजिटल लेनदेन को लोकप्रिय बनाने के लिए असम सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रिजिजू ने कहा, 'जवान और उनके भोजन व सुविधा सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। हमने मामले को गंभीरता से लिया है।'

उन्होंने कहा, 'मामले की जांच के लिए हमने सीमा सुरक्षा बल के एक ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी और एक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को पहले ही नियुक्त कर दिया है।'

कुछ दिनों पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान तेजबहादुर यादव ने कुछ सोशल नेटवर्किं ग साइट पर एक वीडियो अपलोड किया था और आरोप लगाया था कि जवानों को खराब गुणवत्ता के भोजन परोसे जाते हैं।

रिजिजू ने कहा, 'कुछ सोशल नेटवर्किं ग साइट पर जारी वीडियो अभी सत्यापित नहीं हुआ है। हमने वीडियो की जांच और उसकी सत्यता का पता लगाने के लिए पहले ही एक जांच का गठन कर दिया है।'

उन्होंने कहा, 'साथ ही, दुर्गम सीमाओं पर तैनात हमारे जवानों को परोसे गए भोजन की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए एक जांच का आदेश दिया गया है। इसके अलावा हमने आहार विशषज्ञों की टीम भी तैनात की है जो सीमाओं के पास स्थित सुरक्षा बलों की चौकियों का दौरा करेंगे।'

ये भी पढ़ें- वायरल बीएसएफ वीडियो मामला: गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे अपलोड किए गए वीडियो को मुद्दा नहीं बनाएं, क्योंकि उसकी सत्यता प्रमाणित होना अभी बाकी है।

उन्होंने कहा, 'हमें आरंभिक रपट मिली है, लेकिन हम इसका खुलासा तभी कर सकते हैं, जब सरकार को अंतिम रपट मिल जाएगी।'

ये भी पढ़ें- बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का 2010 में हो चुका था कोर्ट मार्शल, जवान के परिवारों वालों ने सरकार से की इंसाफ की मांग

Source : IANS

Kiren Rijiju Soldiers poor quality food BSF
Advertisment