किरण रिजिजू का राहुल गांधी पर वार, कहा- कानून और नियम का उन्हें नहीं कुछ पता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नियमों और कानूनों की जानकारी नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नियमों और कानूनों की जानकारी नहीं है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
किरण रिजिजू का राहुल गांधी पर वार, कहा- कानून और नियम का उन्हें नहीं कुछ पता

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नियमों और कानूनों की जानकारी नहीं है. जो कोई भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देता है, वह शहीद होता है, चाहे वो सेना में हो या फिर अर्द्धसैनिक बल में. इसके अलावा केंद्रयी मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की स्थिति को लेकर भी कई बातें कहीं.

Advertisment

रिजिजू ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा, 'राहुल गांधी को नियमों और कानूनों की जानकारी नहीं है, जो कोई भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देता है, वह शहीद है...चाहे वह सेना में हो या अर्द्धसैनिक बल.'

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए जान गंवाने वाले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को 'शहीद' का दर्जा देने का उनका आग्रह स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अमल अवश्य किया जाएगा.

इसे भी पढें: केस जीतने पर भी सुन्नी वक्फ बोर्ड को नहीं मिलेगी रामजन्म भूमि की जमीन: सुब्रमण्यम स्वामी

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सरकार आम लोगों को सही तरह से समझा नहीं पाई. लोगों ने सोचा कि सरकार स्थायी निवा प्रमाणपत्र (पीआरसी) लागू करने जा रही है. राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह पीड़ित परिवा को मुआवजा और सहायता दें.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'अरुणाचल प्रदेश सरकार पहले ही तय कर चुकी है कि स्थानीय निवास प्रमाणपत्र (पीआरसी) पर संयुक्त उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट् स्वीकार नहीं जाएगी. अब राज्य सरकार को लोगों में विश्वास कायम करना होगा.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Kiren Rijiju martyr forces central armed forces
Advertisment