सशस्त्र बलों को लेकर राजनीति नहीं है अच्छी बात: किरण रिजिजू

मंत्री ने कहा, 'मेरा आग्रह है कि जिसे भी कुछ कहना है, उसे ठीक से सोचने बाद ही कहना चाहिए।'

मंत्री ने कहा, 'मेरा आग्रह है कि जिसे भी कुछ कहना है, उसे ठीक से सोचने बाद ही कहना चाहिए।'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सशस्त्र बलों को लेकर राजनीति नहीं है अच्छी बात: किरण रिजिजू

File Photo

वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर एक रिटायर्ड सैनिक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से दिल्ली की राजनीति गरम है। राहुल हो या केजरीवाल बुधवार से लेकर गुरूवार तक मीडिया की सुर्खियों में हैं।

Advertisment

ताज़ा हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पूर्व सैनिक की आत्महत्या और खास तौर से सशस्त्र बलों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। रिजिजू ने कहा, 'देश के सशस्त्र बलों के ऊपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।'

रिजिजू का ये बयान पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या के बाद गर्म हो रही राजनीति के बाद आई है। ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन को लागू करने की मांग को लेकर आत्महत्या कर ली थी।

मंत्री ने कहा, 'मेरा आग्रह है कि जिसे भी कुछ कहना है, उसे ठीक से सोचने बाद ही कहना चाहिए।'

विपक्ष के ओआरओपी योजना लागू करने में देरी के आरोप पर रिजिजू ने कहा, 'देश जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भाजपा सरकार ने जवानों के लिए क्या किया है।'

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भी हिरासत में लिया। राहुल गांधी OROP के लिए सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के सुसाइड के शोक में निकाली गई कैंडल यात्रा में भाग लेने जंतर मंतर पहुंचे थे।

कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी को बुधवार को दो बार पुलिस ने हिरासत में लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल काफी देर तक आर के पुरम थाने में रहना पड़ा और उन्हें भी छोड़ दिया गया।

Source : News Nation Bureau

kejriwal rahul gandhi Kiran Rijiju ex army suicide row
Advertisment