ड्रग्स रखने के मामले में सजा का नेस वाडिया पर फर्क नहीं पड़ेगा : कंपनी

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ड्रग्स रखने के मामले में सजा का नेस वाडिया पर फर्क नहीं पड़ेगा : कंपनी

Ness Wadia

वाडिया समूह ने मंगलवार को कहा कि जापान की एक अदालत द्वारा नेस वाडिया को ड्रग्स मामले में सुनाई गई सजा निलंबित रहेगी और इससे नेस के काम-काज और उनकी जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सजा स्पष्ट है. यह एक निलंबित सजा है. इसलिए इसका नेसा वाडिया द्वारा उनके कर्तव्यों के निवर्हन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसलिए वह समूह के अंदर और बाहर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे."

Advertisment

उन्होंने कहा कि वाडिया फिलहाल भारत में हैं. फाइनेंसियल टाइम्स ने अपनी रपट में कहा कि नेस वाडिया को मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- सनी देओल पर अशोक पंडित का बयान, कहा- ढाई किलो का हाथ कांग्रेस का हाथ तोड़ने...

सरकारी प्रसारक एनएचके के स्थानीय होक्काइडो स्टेशन की एक रपट के अनुसार, न्यू चिटोस पर स्निफर कुत्तों की वजह से सीमा शुल्क अधिकारी सतर्क हो गए और तलाशी में पता चला कि उनके पॉकेट में ड्रग्स(केन्नाबिस रेसिन) था.

वाडिया 283 वर्ष पुराने वाडिया ग्रुप के वारिस हैं और वह आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक भी हैं. वह गो-एयर जैसी एयरलाइन समेत कई कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं. जापान में गिरफ्तारी के बाद, ऐसी रपट है कि उन्होंने 20 मार्च से पहले कुछ समय हिरासत में बिताया था.

फाइनेंसियल टाइम्स की रपट के अनुसार, साप्पोरो जिला अदालत ने वाडिया को दो वर्ष की सजा सुनाई, जिसे पांच वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया.

Source : IANS

kings-xi-punjab Jail Term japan Dhirubhai Ambani Reliance Possessing Cannabis Ness Wadia Preity Zinta
      
Advertisment