/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/27/75-jordan.jpg)
किंग का स्वागत करते पीएम मोदी (फोटो - ट्विटर)
जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय तीन दिनों के दौरे पर आज देर शाम भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और किंग का स्वागत किया। दोनों नेता बेहद गर्म जोशी से एक दूसरे के गले लगे।
अपनी तीन दिनों के भारत दौरे के दौरान जॉर्डन के किंग राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी को जॉर्डन का दौरा किया था और किंग अब्दुल्लाह द्वितीय को भारत आने का न्यौता दिया था।
यहां देखिए पीएम ने जॉर्डन के किंग को गले लगाकर किया स्वागत
#WATCH Delhi: King Abdullah II of Jordan arrives in India, received at the airport by PM Narendra Modi pic.twitter.com/tieDKXRiFO
— ANI (@ANI) February 27, 2018
पीएम ने किंग का स्वागत करने के बाद ट्विटर पर लिखा, किंग अब्दुल्लाह द्वितीय का भारत में स्वागत है। इस महीने की शुरुआत में मेरे अमान के संक्षिप्त दौरे के बाद उनसे दोबारा मिलना बेहद सुखद रहा। उनके भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय समझौते होंगे। गुरुवार को उनसे होने वाली बैठक को लेकर उत्साहित हूं।
Welcomed His Majesty King Abdullah II to Delhi. It’s wonderful to meet him again, after my brief halt at Amman earlier this month. His visit to India will further deepen bilateral ties between our nations. I look forward to our talks on Thursday. pic.twitter.com/MUWsd3rxyj
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2018
जॉर्डन और भारत के बीच आतंकवाद, सामरिक हितों समेत कई मुद्दे पर समझौते होने की उम्मीद है।