Advertisment

किम ने कहा-नॉर्थ कोरिया बनेगा दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु संपन्न देश

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन ने कहा है कि वो अपने देश को 'दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु संपन्न देश' देश बनाएंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
किम ने कहा-नॉर्थ कोरिया बनेगा दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु संपन्न देश
Advertisment

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन ने कहा है कि वो अपने देश को 'दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु संपन्न देश' देश बनाएंगे।

नॉर्थ कोरिया ने पूरी दुनिया को अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों से नाराज कर रखा है। किम ने अभी पिछले महीने सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया और वो ऐसे मिसाइल बनाने को कोशिश कर रहा है जो अमेरिका तक हमला कर सके।

किम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में क्षमता है कि वो ऐसा कर सके।

स्थानीय न्यूज़ एजेंसी केसीएनए के अनुसार किम ने कहा, 'हम जल्द ही विजयी प्रगति करेंगे और सबसे अधिक ताकतवर परमाणु और सैन्य ताकत बनेंगे।'

किम का बयान ऐसे आया है जब अमेरिका नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। साथ ही कई देशों के कूटनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है।

लेकिन इन प्रतिबंधों का नॉर्थ कोरिया पर कोई असर होती नहीं दिख रहा है।

और पढ़ें: गुजरात: मोदी को याद आई गुजराती 'अस्मिता', कांग्रेस का वापसी का दावा

Source : News Nation Bureau

Kim Jong Un USA North Korea Nuclear Power Trump
Advertisment
Advertisment
Advertisment