एंट ग्रुप के फाउंडर व अरबपति जैक मा अब चीन की सबसे बड़ी फिनटेक दिग्गज कंपनी को नियंत्रित नहीं करेंगे। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट के अनुसार मा एंट के अध्यक्ष एरिक जिंग, पूर्व मुख्य कार्यकारी साइमन हू और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के दिग्गज जियांग फेंग के साथ एक एक्टिंग-इन-कॉन्सर्ट समझौता समाप्त कर देंगे।
कंपनी के एक बयान के मुताबिक इस समझौते ने फिनटेक कंपनी में मा को 53.46 फीसदी वोटिंग पावर दी थी।
एंट ग्रुप का शेयर होल्डिंग स्ट्रक्चर का ओवरहालिंग चीन की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी को और अधिक पारदर्शी और भिन्न बनाने के लिए इसके संस्थापक मा के वोटिंग पावर को कम करता है।
नवंबर 2020 में चीनी नियामकों ने एंट ग्रुप को शंघाई और हांगकांग में अपने विश्व रिकॉर्ड-सेटिंग 39.7 बिलियन डॉलर आईपीओ को खत्म कर दिया था। जिसके बाद मा और अन्य शीर्ष अधिकारियों से नियामकों से मुलाकात की थी।
कंपनी ने कहा कि पुनर्गठन के बाद एंट के प्रमुख शेयरधारक स्वतंत्र रूप से अपने मतदान अधिकारों का प्रयोग करेंगे।
कंपनी ने सूचित किया, समायोजन के बाद किसी भी शेयरधारक, अकेले या अन्य पार्टियों के साथ संयुक्त रूप से एंट समूह पर नियंत्रण नहीं होगा।
साल 2020 में कोविड-19 के शुरुआत के दौरान जैक मा ने चीन की सरकार की आलोचना की थी और इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई। हाल ही में उनका एक शॉर्ट वीडियो सामने आया था। उनको आखिरी बार टोक्यो में देखा गया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS