/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/08/covid-case-63.jpg)
WHO ने दी चेतावनी, Omicron का खतरा बच्चों पर मंडराया ( Photo Credit : file photo)
पूरे विश्व में दक्षिण अफ्रीका से फैले ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को लेकर एक ओर जहां दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों में संक्रमण को लेकर एक अहम जानकारी दी है. WHO के यूरोपीय कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. WHO यूरोप के रीजनल डायरेक्टर डॉ.हैंस क्लूज के अनुसार वैक्सीनेशन से राहत मिली है और बीती कोरोना लहर की तुलना में मौतों की संख्या में काफी कमी देखी गई है. लेकिन उन्होंने आगाह किया है कि 53 देशों में बीते दो माह में कोरोना के मामले और मौतों की संख्या दोगुनी हो गई है. ऐसे में सतर्कता बरतनी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) अब भी फैल रहा है और इस बीच ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 21 देशों में 432 मामले आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि यूरोप और मध्य एशिया में डेल्टा वेरिएंट अब भी हावी है. इसे रोकने में वैक्सीनेशन कारगर है. नए वेरिएंट पर उन्होंने कहा कि अभी ये देखा जाना बाकी है कि ओमीक्रॉन ज्यादा गंभीर है या कम.
बच्चों में संक्रमण के मामले तीन गुना
क्लूज ने चिंता व्यक्त कर कहा कि यूरोप के कई देशों में बच्चों में संक्रमण के मामले दो से तीन गुना बढ़ गए हैं. हालांकि. उन्होंने ये भी कहा कि बुजुर्गों. हेल्थकेयर वर्कर्स और कमजोर इम्युन सिस्टम वालों की तुलना में बच्चों को कम गंभीर संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान बच्चे माता-पिता या दादा-दादी के घर पर रहना पसंद करते हैं. इस कारण बच्चों के जरिए उनमें संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में अगर उन्हें वैक्सीन नहीं लगी. तो ऐसे लोगों को गंभीर बीमारी के होने के साथ मौत का खतरा दस गुना बढ़ जाता है.
Source : News Nation Bureau