मुस्लिम व्यक्ति की पेशकश पर सुषमा स्वराज ने कहा किडनी का कोई धर्म नहीं

एक मुस्लिम व्यक्ति की ओर से किडनी दान देने की पेशकश पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धन्यवाद देते हुए कहा है कि किडनी का कोई धर्म नहीं होता है।

एक मुस्लिम व्यक्ति की ओर से किडनी दान देने की पेशकश पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धन्यवाद देते हुए कहा है कि किडनी का कोई धर्म नहीं होता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुस्लिम व्यक्ति की पेशकश पर सुषमा स्वराज ने कहा किडनी का कोई धर्म नहीं

एक मुस्लिम व्यक्ति की ओर से किडनी दान देने की पेशकश पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धन्यवाद देते हुए कहा है कि किडनी का कोई धर्म नहीं होता है। 

Advertisment

64 साल की सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने के कारण उनकी किडनी ट्रांसप्लांट किये जाने का प्रस्ताव है। उऩकी बीमारी का पता चलने के बाद कई लोगों ने उन्हें अपनी किडनी देने की पेशकश की है।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि धन्यवाद बंधुओं मुझे लगते हैं कि किडनी का कोई धर्म नहीं होता।

उनकी ये प्रतिक्रिया तब आई जब मुजीब अंसारी ने किडनी देने की पेशकश की और और कहा कि वो मुस्लिम हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो बीएसपी के समर्थक हैं।

दो और व्यक्तियों नयामत अली शेख और जान शाह ने भी अपनी किडनी देने की पेशकश की।

Sushma Swaraj kidneys Muslim men
Advertisment