राजधानी में पूर्व दिल्ली के खुरेजी इलाके में उस वक्त नमाजियों में हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार ने नमाज अदा कर रहे लोगों की तरफ तेजी से आ गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. यह हादसा पूर्व दिल्ली के खुरेजी इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ. इसके तुरंत बाद ही इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लोग उत्तेजित हो गए और खुरेजी चौक पर इकट्ठा हो गए. लेकिन पुलिस ने सूझ बूझ से काम लेते हुए आश्वस्त दिया और उनसे और उनके घरों को वापस जाने का अनुरोध किया,
यह भी पढ़ें- नई सरकार में गृह मंत्रालय सबसे ज्यादा एक्टिव, लगातार बड़ी बैठकें कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह
हालांकि पहले यह सूचना थी कि इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं. लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
Source : News Nation Bureau