/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/07/khojkhabar-60.jpg)
खोज खबर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
रविवार को दिल्ली में एक बार फिर से दंगों की अफवाह फैली जिसकी वजह से वहां का माहौल काफी अफरा-तफरी भरा रहा. बाद में दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. कौन है दिल्ली में फैली हिंसा का जिम्मेदार इस बात पर टीवी डिबेट शो में वरिष्ठ पत्रकार और मेहमानों से चर्चा की. इस चर्चा में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी हर उस प्रदर्शन के साथ है जो लोकतांत्रिक तरीके से संविधान बचाने के लिए किया जा रहा हो.
लोकतांत्रिक तरीके से जो भी प्रोटेस्ट कर रहा है हम उसके साथ है : घनेंद्र भारद्वाज, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी#KKWithDChaurasia@DChaurasia2312pic.twitter.com/M5RlUunpah
— News Nation (@NewsNationTV) March 2, 2020
वहीं इस डिबेट के बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने न्यूज नेशन को बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों के कारण ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया को अलविदा कहने का फैसला किया है. डिबेट में शाहीन बाग के पक्षकार के रूप में पहुंचे शोएब जमई ने कहा कि दिल्ली हिंसा पर कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के अंदर ही मोदी विरोधी लोग मौजूद हैं. इसके अलावा आम आदमी प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में दंगों के लिए पहले अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करो. पूरी डिबेट के लिए देखें वीडियो.