New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/14/deepak-chaurasia-khoj-khabar-46-59.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : News State)
कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है. मौलाना साद को देश में कोरोना फैलाने का गुनहगार माना जा रहा है. क्योंकि मौलाना साद ने ही लोगों से कहा था कि अगर कोई डॉक्टर कोरोना की बात कहे तो उसे न मानो. अगर मानना भी है तो सिर्फ मुसलमान डॉक्टर की बात मानो. लेकिन अगर कोई डॉक्टर यह कहता है कि कोरोना के कारण मस्जिदों में इकट्ठा होना गलत है तो उसे भी न मानो. इसी मामले पर देखिए बड़ी बहस.
Source : News Nation Bureau