दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. सभी उम्मीदवारों की किस्मत कल ईवीएम में बंद हो जाएगा. दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से सीएए के विरोध में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा काफी गर्म रहा है. मतदान से पहले शाहीन बाग में चार महीने के बच्चे की मौत हो गई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और सोमवार को सुनवाई करेगी. न्यूज नेशन पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ देखिये शाहीन बाग में बच्चे की मौत का कौन है जिम्मेदार. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला, वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार, आप नेता प्रीति मेनन, वीएचपी विनोद बंसल, सपा नेता केसी पाण्डेय के साथ दीपक चौरसिया ने इस मद्दे पर विस्तृत चर्चा की.