Khoj Khabar: खोज खबर में आज देखिए 'चीन कैसे बिछा रहा भारत के खिलाफ जाल'

हमारे साथ डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बख्शी स्काइप से जुड़ेंगे, अशोक सज्जनहार, पूर्व राजनयिक, अनिल पांडेय , पाकिस्तान सुरक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा और पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी जुडेंगीं

हमारे साथ डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बख्शी स्काइप से जुड़ेंगे, अशोक सज्जनहार, पूर्व राजनयिक, अनिल पांडेय , पाकिस्तान सुरक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा और पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी जुडेंगीं

author-image
Ravindra Singh
New Update
Khoj-Khabar

खोज खबर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दुनिया कोरोना संकट का सामना कर रही है और चीन अपनी धूर्तता दिखाते हुए भारतीय सीमाओं में घुसने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है. रविवार को कुछ अधिकारियों ने बताया कि ड्रैगन हिमाचल की हवाई सीमारेखा को दो बार क्रास कर चुका है. उसके हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए. वहीं चीन-भारत सीमा में अक्साई चिन क्षेत्र के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को सीमा नियंत्रण उपायों के साथ मजबूती प्रदान की गयी है. आज हम खोज खबर के शो में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और गेस्ट के साथ इसी डिबेट में चर्चा करेंगे. हमारी चर्चा का विषय होगा 'चीन कैसे बिछा रहा भारत के खिलाफ जाल'

Advertisment

रात नौ बजे के टीवी डिबेट शो खोज खबर में हम 'चीन कैसे बिछा रहा भारत के खिलाफ जाल' मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ ची की धूर्तता पर चर्चा करेंगे इस टीवी डिबेट में हमारे साथ डिफेंस एक्सपर्ट जीडी बख्शी स्काइप से जुड़ेंगे, अशोक सज्जनहार, पूर्व राजनयिक, अनिल पांडेय , पाकिस्तान सुरक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा और पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी जुडेंगीं

Source : Ravindra Singh

deepak-chaurasia Khoj Khabar
      
Advertisment