Khoj Khabar: दीपक चौरसिया और मेहमानों के साथ देखें संपूर्ण विवाद को 'राम-राम'

इस टीवी डिबेट में वकील मनीष त्रिपाठी, हिंदू धर्मगुरू आचार्य विक्रमादित्य, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी और बाबरी विध्वंस के प्रमुख पैरोकार इकबाल अंसारी अयोध्या से जुड़ेंगे.

इस टीवी डिबेट में वकील मनीष त्रिपाठी, हिंदू धर्मगुरू आचार्य विक्रमादित्य, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी और बाबरी विध्वंस के प्रमुख पैरोकार इकबाल अंसारी अयोध्या से जुड़ेंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Khoj Khabar

खोज खबर( Photo Credit : फाइल)

रात के नौ बजे हैं और अब वक्त हो गया है खोज खबर का. खोज खबर टीवी डिबेट शो में वरिष्ठ पत्रकार मेहमानों के साथ 'संपूर्ण विवाद को राम-राम' कार्यक्रम में डिबेट करेंगे. इस टीवी डिबेट में वकील मनीष त्रिपाठी, हिंदू धर्मगुरू आचार्य विक्रमादित्य, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता यासिर जिलानी और बाबरी विध्वंस के प्रमुख पैरोकार इकबाल अंसारी अयोध्या से, इस्लामिक स्कॉलर अतीक उर्र रहमान शामिल हैं. इनके अलावा इस डिबेट में इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई भी शामिल हुए.



Source : News Nation Bureau

Dr Shoib Jamai deepak-chaurasia Live TV Debate Show Khoj Khabar
Advertisment