New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/09/deepak-chaurasia-khoj-khabar-46-20.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली हिंसा से जुड़ी तीन औऱ चार्जशीट पेश की. इसमें सबसे अहम है मौजपुर चौक हिंसा की चार्जशीट जिसमें दिल्ली दंगे के पोस्टर व्बॉय शाहरुख पठान को मुख्य आरोपी बनाया गया है. शाहरुख ने ही पुलिस कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने खालिद सैफी नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जिस पर आरोप है कि इसी शख्स ने शाहीन बाग में ताहिर हुसैन और उमर खालिद की मीटिंग कराई थी. इसी पर बहस में शामिल हुए राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी, समाजिक कार्यकर्ता निगहत अब्बास, प्रेसिडेंट AIIA मौलाना साजिद रशीदी, इस्लामिक स्कॉलर इरफा जान.
Source : News Nation Bureau