/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/08/sikh-for-justice-73.jpg)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बिल्डिंग पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे( Photo Credit : ANI)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी धर्मशाला में विधानसभा के मुख्य दरवाजे और बाउंड्री वॉल पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये हरकत देर रात या फिर सुबह के वक्त की गई है. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस ने विधानसभा के गेट और बाउंड्री वॉल पर लगाए गए झंडे को हटा दिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हरकत किसने की है.
सिख फॉर जस्टिस पर है शक
खुफिया विभाग ने 26 मार्च को ही इसको लेकर अलर्ट जारी किया था. खुफिया विभाग ने बताया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पत्र जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा था कि वो शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराएगा. दरअसल, सिख फॉर जस्टिस हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों के बैन से भड़का हुआ है. इसी के विरोध में सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा लगाने का ऐलान किया था, लेकिन भरी सुरक्षा की वजह से वह ऐसी कोई हरकत नहीं कर पाया था. लिहाजा, अपना विरोध जताने के लिए इस हरकत को अंजाम दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस हरकत को किसने अंजाम दिया है. अभी यह साफ तो नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस का मानना है कि किसी पर्यटक की ओर से ये हरकत की गई है. वहीं, कांगड़ा एसपी खुशाल शर्मा ने बताया कि हमें इस घटना की सूचना मिली है. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा के गेट से खालिस्तान के झंडे हटवा दिए है. अब हम इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू करने जा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- सिख फॉर जस्टिस पर गहराया शक
- खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट
- झंडा उतारकर जांच में जुटी पुलिस
Source : News Nation Bureau