logo-image

खादी और ग्रामोद्योग आयोग करेगा गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' लॅान्च

Khadi and Village Industries Commission के माध्यम से जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' लॅान्च किया जायेगा

Updated on: 17 Dec 2020, 07:11 PM

दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज घोषणा किया कि Khadi and Village Industries Commission के माध्यम से जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' लॅान्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' जल्द ही लॅान्च किया जायेगा.
  
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.


 
उन्होंने लिखा कि ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए Khadi and Village Industries Commission  के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' लॅान्च करने वाले हैं.