फोटो - न्यूज स्टेट
खबरों की भीड़ में खो न जाए कोई अहम खबर जिसका आप से है सीधा सरोकार इसलिए आप को इस एक न्यूज आर्टिकल में पूरे दिन की मिलेगी हर वो खबर जो आपके लिए न सिर्फ बेहद जरूरी है बल्कि आपके जीवन पर पड़ सकता है इसका सीधा असर. तो पढ़िए खबर कट टू कट जहां आपको देश दुनिया की हर बड़ी खबर चंद सेकेंड में मिल जाएगी.
टॉप खबरें
1. बिहार में सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं..सीटों को लेकर तकरार पर NDA का दामन छोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा अब RJD और कांग्रेस के पाले में हैं तो वहीं LJP के नेता बीजेपी को आंखें दिखा रहे हैं. इसी को लेकर आज एलजेपी पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. इस मीटिंग में क्या खिचड़ी पकी वो अभी सामने नहीं आया है.
2. अलवर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली की जाति बताई तो सियासी घमासान बढ़ गया...और ये भी थमा नहीं है...पटना में कांग्रेस ने पोस्टर लगा दिए हैं. जीत के लिए बजरंगबली को थैंक्यू कहा जा रहा है...और निशाने पर बीजेपी आ गई है.
3. दिल्ली के बाद अब बिहार के वैशाली में एक स्कूल की प्रिंसिपल पर जाति और मज़हब के आधार पर क्लास बांटने का आरोप लगा है....आरोपी प्रिंसिपल इससे इनकार कर रही हैं लेकिन महकमा कार्रवाई में जुटा है. इससे पहले दिल्ली में ऐसा वाकया हो चुका है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने कार्रवाई करते हुए प्रिसिंपल को पद से हटा दिया था.
4. गुरूग्राम में रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकने पर ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ही कुचल देने की कोशिश की. वारदात सिग्नेचर टॉवर चौक के नजदीक की है और पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर हमारी सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए ही तैनात रहते हैं ऐसा में उन्हीं को निशाना बनाना कहां तक सही है.
5. यूपी के बदायूं में डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं भड़के हुए पुलिसकर्मी ने अपने अफसरों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की.जब उसे हॉस्पिटल लाया गया तो स्टाफ से भी बदसलूकी करने लगा.
6. ग्वालियर में दो पक्षों में आज जमकर विवाद हुआ...विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे और लाठियां चली जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
7. योगी आदित्यनाथ ने तो बजरंग बली की जाति बताई लेकिन अब बीजेपी के MLC बुक्कल नवाब तो हनुमान जी को मुसलमान बता दिया है. नवाब ने कहा, 'हमारा मानना है हनुमान जी मुस्लमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है. रहमान, रमजान, फरमान, ज़ीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्ही पर रखे जाते हैं.
Source : News Nation Bureau