Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना ने मसूद अजहर के इन भाइयों को बनाया निशाना

बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) द्वारा कार्रवाई करने पर जल्दबाजी में बालाकोट के पास बम गिरा कर लौट गए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Surgical Strike 2 : भारतीय वायुसेना ने मसूद अजहर के इन भाइयों को बनाया निशाना

भारतीय वायुसेना ने मसूद अजहर के इन भाईयों को बनाया निशाना (फोटो: Twitter)

14 फरवरी 2018 को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 ने एलओसी के पार नियंत्रण रेखा के पास आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की और उनके कैंप ध्वस्त कर दिए. इन कैंपों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए गए. खबरों की मानें तो हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं. इस बीच चार आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो एयरस्ट्राइक के दौरान निशाने पर थे.

Advertisment

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मौलाना अम्मार (जो अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपेरशन से जुड़ा था) और मौलाना ताल्हा सैफ (मौलाना मसूद अजहर का भाई था) निशाने पर थे.

ये भी पढ़ें: भारत वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी कैंपों को किया तबाह : विदेश सचिव विजय गोखले

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का बहनोई युसूफ अजहर भी इस सर्जिकल स्ट्राइक 2 में ढेर हुआ है. बता दें कि युसूफ अजहर कांधार कांड का मास्टरमाइंड था.

मौलाना अम्मार और मौलाना ताल्हा सैफ के अलावा मुफ्ती अजहर खान (कश्मीर ऑपरेशन का सरगना) और इब्राहिम अजहर (मसूद अजहर का बड़ा भाई) भी भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान निशाने पर थे.

बता दें कि इब्राहिम अजहर IC-814 hijacking में शामिल था. 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 ने नेपाल के काठमांडू स्‍थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. विमान में 180 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्‍थान की रैली में पढ़ी कविता, बोले - देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं रुकने दूंगा 

जैसे ही विमान करीब शाम के साढे 5 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, तभी बंदूकधारी आतंकियों ने विमान का अपहरण कर लिया और वे विमान को अमृतसर, लाहौर और दुबई होते हुए कंधार, अफगानिस्तान ले गए और... यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों व उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.

Source : News Nation Bureau

Iaf Jets Indiastrikesback Indianairforce Line of Control Mirage 2000 airstrike Balakot Muzaffarabad
      
Advertisment