संसद के मानसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही लगातार कृषि कानूनों, जासूसी, महंगाई आदि मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ़ रही है। लोकसभा में सोमवार को विपक्षी सदस्यों की ओर से नारेबाजी किए जाने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने सदस्यों से सदन चलाने में व्यवधान न डालने की अपील की। बावजूद इसके सदस्य नहीं माने तो लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन स्थगित करने से पहले हंगामा कर रहे सदस्यों को समझाया भी। लोकसभा स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा, सरकार जवाब देना चाहती है। आप नारेबाजी करके जवाब मांग रहे हैं, यह उचित नहीं है।
इससे पूर्व लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने पर मीराबाई चानू को लोकसभा में बधाई भी दी गई। प्रश्नकाल के दौरान मंत्रियों ने कुछ सांसदों के सवालों के जवाब दिए।
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ है। इससे पूर्व लगातार चार दिनों तक सदन की कार्यवाही पूरे दिन हंगामा की भेंट चढ़ चुकी है।
लोकसभा में आज दो प्रमुख विधेयक पेश किए जाने हैं। इसमें फेक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 प्रमुख है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS