logo-image

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जल्द एंटी रोमियो स्क्वॉड को होगा गठन

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बैठक करने के बाद कहा है कि जल्दी ही एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा।

Updated on: 20 Mar 2017, 03:20 PM

नई दिल्ली:

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बैठक करने के बाद कहा है कि जल्दी ही एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा।

एक हिन्दी टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए मौर्य ने कहा, 'हमारी सरकार 100 दिन के एजेंडे की तैयारी कर रही है। इसके अंतर्गत किसानों की कर्ज माफी, कत्लखाने, गन्ना किसानों की समस्या और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर 100 दिनों के भीतर काम किया जाएगा।'

टीवी चैनल को दिए बयान के मुताबिक मौर्य ने कहा, 'एंडी रोमियो स्क्वॉड का जाति या धर्म से कोई लेना देना नहीं होगा।'

ये भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने साबित किया बहुमत, मिला 33 विधायकों का समर्थन

इलाहाबाद में बीएसपी नेता की हत्या पर दुख जताते हुए कहा केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,  'अगर राज्य में कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: कुमार मंगलम बिड़ला संभालेंगे वोडाफोन-आइडिया मर्जर के बाद बनी नई कंपनी की कमान, बोले- बेहद खुश और सम्मानित हूं