दौड़ते-हांफते 100-150 शिलान्यास कर रही अखिलेश सरकार: मौर्य

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साढ़े चार वर्ष सोये रहने के बाद अखिलेश सरकार प्रत्येक दिन दौड़ते-हांफते 100-150 शिलान्यास कर रही है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साढ़े चार वर्ष सोये रहने के बाद अखिलेश सरकार प्रत्येक दिन दौड़ते-हांफते 100-150 शिलान्यास कर रही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दौड़ते-हांफते 100-150 शिलान्यास कर रही अखिलेश सरकार: मौर्य

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साढ़े चार वर्ष सोये रहने के बाद अखिलेश सरकार प्रत्येक दिन दौड़ते-हांफते 100-150 शिलान्यास कर रही है।

Advertisment

सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के अपने कार्यकाल में अखिलेश सरकार सोई रही और अब जब सरकार का कार्यकाल समाप्त होने को है तो प्रत्येक दिन 100-150 शिलान्यास कर रही है।

मौर्य ने कहा, "यदि अखिलेश सरकार ने जनता के हित में कार्य किए होते तो आज न तो उसे आधे-अधूरे कार्यो के लोकार्पण की और न ही राज्य सरकार को म्युनिसिपैलिटी स्तर के कार्यो के शिलान्यास की आवश्यकता न पड़ती।"

उन्होंने कहा कि पूरे-पूरे दिन मुख्यमंत्री का शिलान्यास मुहिम यह दर्शाता है कि अखिलेश सरकार के सभी कार्य केवल चुनावी फायदे के लिए हैं जनहित के लिए नहीं।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश की जागररूक जनता सपा सरकार का पाई-पाई का हिसाब चुकाएगी तथा समाजवादी पार्टी को सदन से बाहर करेगी।

इन परीक्षणों की शुरुआत के साथ, 36 किमी लंबे कॉरिडोर के कुल 23 किमी पर परीक्षण कार्य शुरू हो चुका है।

Source : IANS

Akhilesh Yadav Keshav Prasad Maurya
Advertisment