Advertisment

सबरीमाला में पहली बार महिलाओं के प्रवेश करने पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन, केरल में आज बंद का ऐलान

केरल की दो महिलाओं द्वारा सबरीमाला मंदिर में दर्शन-पूजन का दावा करने के बाद राज्य में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सबरीमाला में पहली बार महिलाओं के प्रवेश करने पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन, केरल में आज बंद का ऐलान

सबरीमाला में पहली बार महिलाओं के प्रवेश करने पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन (PTI)

Advertisment

केरल की दो महिलाओं द्वारा सबरीमाला मंदिर में दर्शन-पूजन का दावा करने के बाद राज्य में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के विरोध में सड़क पर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प की खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि पारंपरिक काले परिधान पहने और सिर ढक कर कनकदुर्गा (44) और बिंदू (42) बुधवार को तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर मंदिर पहुंचीं. पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के कारण दोनों महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई है.

सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर राज्य में तनाव की स्थिति बरकरार है. आज विभिन्न हिंदूवादी समूहों के एक मुख्य संगठन ने बंद का आह्वान किया. दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए राजमार्ग अवरूद्ध किये और दुकानों-बाजारों को बंद कराया. बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिवालय के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे मीडियाकर्मियों पर कथित रूप से हमला किया. 'सबरीमला कर्म समिति की तरफ से सुबह से शाम तक के बंद की घोषणा करते हुए इसकी नेता के पी शशिकला ने कहा कि सरकार ने भक्तों को धोखा दिया है. 

केरल में जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते कोच्चि, थिरुवनंतपुरम, कोजहिकोडे पर भी असर पड़ सकता है. इन जगहों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री समयनुसार हवाई अड्डे के लिए निकलें.

केरल के भारी विरोध के बीच सबरीमाला में दो महिलाओं ने प्रवेश कर इतिहास रच दिया. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश ने सैंकड़ों साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया.  दोनों महिलाओं ने करीब आधी रात में मंदिर की ओर चढ़ाई शुरू की थी. भगवान अय्यपा के दर्शन करने के बाद वे दोनों लौट गईं. 

मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद मुख्य पुजारी ने 'शुद्धिकरण' समारोह के लिए मंदिर के गर्भ गृह को बंद करने का फैसला किया है.मंदिर को तड़के तीन बजे खोला गया था और 'शुद्धिकरण' के लिए उसे सुबह साढे 10 बजे बंद कर दिया गया. 

और पढ़ें| राफेल डील से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट इसलिए कांग्रेस की जेपीसी मांग का कोई मतलब नहीं: जेटली 

बता दें कि पिछले साल 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी थी. इस फैसले के बाद कई महिलाओं ने प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन भारी विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें वापिस लौटना पड़ा था. इससे पहले उन्होंने 24 दिसंबर को भी मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा था. मंदिर 30 दिसंबर को मकरविल्लकु उत्सव के लिए खोला गया था. 9 दिसंबर को केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. पुरानी प्रथा को कायम रखने को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP kerala Sabarimala Kerala police
Advertisment
Advertisment
Advertisment