New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/02/pti-19.jpeg)
सबरीमाला में पहली बार महिलाओं के प्रवेश करने पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन (PTI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सबरीमाला में पहली बार महिलाओं के प्रवेश करने पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन (PTI)
केरल की दो महिलाओं द्वारा सबरीमाला मंदिर में दर्शन-पूजन का दावा करने के बाद राज्य में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के विरोध में सड़क पर विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प की खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि पारंपरिक काले परिधान पहने और सिर ढक कर कनकदुर्गा (44) और बिंदू (42) बुधवार को तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर मंदिर पहुंचीं. पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के कारण दोनों महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई है.
Thiruvananthapuram: Clash between BJP workers and the police during a protest over the entry of two women in Sabarimala temple. #Kerala pic.twitter.com/uaO250ZEl9
— ANI (@ANI) January 2, 2019
सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर राज्य में तनाव की स्थिति बरकरार है. आज विभिन्न हिंदूवादी समूहों के एक मुख्य संगठन ने बंद का आह्वान किया. दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए राजमार्ग अवरूद्ध किये और दुकानों-बाजारों को बंद कराया. बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिवालय के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे मीडियाकर्मियों पर कथित रूप से हमला किया. 'सबरीमला कर्म समिति की तरफ से सुबह से शाम तक के बंद की घोषणा करते हुए इसकी नेता के पी शशिकला ने कहा कि सरकार ने भक्तों को धोखा दिया है.
केरल में जगह-जगह हो रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते कोच्चि, थिरुवनंतपुरम, कोजहिकोडे पर भी असर पड़ सकता है. इन जगहों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री समयनुसार हवाई अड्डे के लिए निकलें.
Air India: Protests at several locations in Kerala may affect passengers travelling from Kochi, Thiruvananthapuram, Kozhikode. Passengers are requested to schedule their travel plans to/from airports accordingly pic.twitter.com/SGamgGHWEK
— ANI (@ANI) January 2, 2019
केरल के भारी विरोध के बीच सबरीमाला में दो महिलाओं ने प्रवेश कर इतिहास रच दिया. मंदिर में महिलाओं के प्रवेश ने सैंकड़ों साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया. दोनों महिलाओं ने करीब आधी रात में मंदिर की ओर चढ़ाई शुरू की थी. भगवान अय्यपा के दर्शन करने के बाद वे दोनों लौट गईं.
#WATCH Two women devotees Bindu and Kanakdurga entered & offered prayers at Kerala's #SabarimalaTemple at 3.45am today pic.twitter.com/hXDWcUTVXA
— ANI (@ANI) January 2, 2019
मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद मुख्य पुजारी ने 'शुद्धिकरण' समारोह के लिए मंदिर के गर्भ गृह को बंद करने का फैसला किया है.मंदिर को तड़के तीन बजे खोला गया था और 'शुद्धिकरण' के लिए उसे सुबह साढे 10 बजे बंद कर दिया गया.
और पढ़ें| राफेल डील से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट इसलिए कांग्रेस की जेपीसी मांग का कोई मतलब नहीं: जेटली
बता दें कि पिछले साल 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी थी. इस फैसले के बाद कई महिलाओं ने प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन भारी विरोध-प्रदर्शन के कारण उन्हें वापिस लौटना पड़ा था. इससे पहले उन्होंने 24 दिसंबर को भी मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ा था. मंदिर 30 दिसंबर को मकरविल्लकु उत्सव के लिए खोला गया था. 9 दिसंबर को केरल में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. पुरानी प्रथा को कायम रखने को लेकर हिंदूवादी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau