केरल: कोल्लम में पुल ढहा, महिला की मौत, 30 से अधिक घायल

सरकारी स्वामित्व वाले केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड (केएमएमएल) की दो इकाइयों को जोड़ने वाला, एक जलाशय पर निर्मित, लोहे का एक पुराना पुल सोमवार को ढह गया।

सरकारी स्वामित्व वाले केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड (केएमएमएल) की दो इकाइयों को जोड़ने वाला, एक जलाशय पर निर्मित, लोहे का एक पुराना पुल सोमवार को ढह गया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
केरल: कोल्लम में पुल ढहा, महिला की मौत, 30 से अधिक घायल

केरल: कोल्लम में पुल ढहा, महिला की मौत

सरकारी स्वामित्व वाले केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड (केएमएमएल) की दो इकाइयों को जोड़ने वाला, एक जलाशय पर निर्मित, लोहे का एक पुराना पुल सोमवार को ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

Advertisment

हादसा सुबह लगभग 10.45 बजे हुआ। इस वक्त केएमएमएल के ज्यादतर कर्मचारी पुल का प्रयोग करते हैं। मृतका की पहचान श्यामला देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की मरम्मत का कार्य बरसों से नहीं हुआ था।

और पढ़ें: SC का आदेश- हदिया की खुली अदालत में होगी सुनवाई

Source : IANS

Kollam Woman overbridge collapses kerala
Advertisment