केरल के जल मंत्री का इस्तीफा, कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले थॉमस चौथे मंत्री

थॉमस ने जनदल दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरूप इस्तीफा दिया है. पार्टी ने थॉमस के स्थान पर वरिष्ठ नेता के.कृष्णनकुट्टी को यह पदभार देने का फैसला किया है.

थॉमस ने जनदल दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरूप इस्तीफा दिया है. पार्टी ने थॉमस के स्थान पर वरिष्ठ नेता के.कृष्णनकुट्टी को यह पदभार देने का फैसला किया है.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
केरल के जल मंत्री का इस्तीफा, कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले थॉमस चौथे मंत्री

मैथ्यू टी.थॉमस ने केरल के जल संसाधन मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा (फाइल फोटो)

केरल के जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी.थॉमस ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया. थॉमस ने जनदल दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरूप इस्तीफा दिया है. पार्टी ने थॉमस के स्थान पर वरिष्ठ नेता के.कृष्णनकुट्टी को यह पदभार देने का फैसला किया है. थॉमस ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को अपना इस्तीफा सौंपा. विजयन के 2016 में पद संभालने के बाद से अब तक उनकी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले थॉमस चौथे मंत्री हैं.

Advertisment

थॉमस ने विजयन के आवास के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके इस्तीफे की कोई पूर्व शर्त नहीं थी. उन्होंने कहा, "मेरा दक्षिणपंथी धड़े की ओर जाने का सवाल ही नहीं उठता. एक साम्यवादी का सही स्थान वामपंथ ही है. मेरे कहीं ओर जाने का सवाल ही नहीं."

सीपीआई-एम के नेतृत्व वाली सरकार में जेडीएस तीसरे सबसे बड़ी साझेदार पार्टी है. पार्टी के सरकार में तीन विधायक हैं. थॉमस, पूर्व राज्य मंत्री सी.के.नानू और के.कृष्णनकुट्टी.

जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने पिछले सप्ताह अपने तीन विधायकों को बेंगलुरू बुलाया था लेकिन थॉमस नहीं आए थे. इस बीच अन्य विधायकों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई थी और इस बैठक में यह फैसला लिया गया.

और पढ़ें- राम मंदिर पर बीजेपी का एकाधिकार नहीं, ओवैसी और आजम खान भी आएं साथ : उमा भारती

जेडीएस में मौजूदा गतिरोध उस समय शुरू हुआ, जब विजयन सरकार ने अपने साढ़े दो साल पूरे कर लिए.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : IANS

Mathew Thomas Resigns Kerala Water Resources Minister Mathew Thomas MLA K Krishnankutty
Advertisment