/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/28/93-car.jpg)
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मनाकोड-अट्टूकल-चलाई इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के कार्यकर्ता सड़कों पर भिड़ गए। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर आकर तोड़फोड़ करने लगे।
झड़प के दौरान दोंनों ओर से हथियारों का भी प्रयोग किया गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना 27 जुलाई की है जब देर रात करीब 10 नेताओं और वार्ड काउंसलर के घर पर तोड़फोड़ की गई जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने घरों के सामने पार्क की गई गाड़ियों को छति पहुंचाया। पिछले कई दिनों से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चल रही आपसी लड़ाई का नतीजा है। इतना ही नहीं दोनों तरफ के लोगों ने दुकानों और राहगीरों तक को नहीं बख्शा और उनके साथ भी मार पीट की।
BJP state committee office vandalised, CPM state secy Kodiyeri Balakrishnan & many BJP & CPM councilors houses attacked, vehicles damaged. pic.twitter.com/3eKOO1rnIL
— ANI (@ANI_news) July 28, 2017
झड़प में सीटू के मनाकोड इलाके के सचिव श्याम को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चलाई क्षेत्र के सीपीएम सचिव एस सुंदर के घर और कार पर हमला किया गया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau