Advertisment

यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार

यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता देगी केरल सरकार

author-image
IANS
New Update
Kerala to

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को घोषणा की है कि यूक्रेन से लौटे छात्रों को निशुल्क मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

केरल सरकार ने केंद्र को बताया कि यूक्रेन में राज्य के 2,320 छात्र पढ़ते हैं, जिनमें से करीब 500 छात्र वापस आ गये हैं तथा अन्य छात्र भी अगले कुछ दिन में वापस आ जायेंगे।

राज्य के चार हवाईअड्डों पर डॉक्टरों की टीम तैनात है ताकि वे यूक्रेन से लौटे छात्रों को जरूरत पड़ने पर तत्काल उनका उपचार कर पायें।

जॉर्ज ने कहा कि वे एक युद्धरत देश से लौट रहे हैं और इसी कारण भयानक मानसिक तनाव और अवसाद से गुजरे हैं। इसी बात को देखते हुये उन्हें मेडिकल सुविधा देने का निर्णय लिया गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कांउसलिंग भी दी जायेगी।

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी, जहां यूक्रेन से लौटे छात्र संपर्क करके मेडिकल सहायता मांग सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment