श्रीलंका की एक 47 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने उसे 'दर्शन' करने नहीं दिया. महिला के बारे में कहा जा रहा है कि उसने गुरुवार रात को सबरीमाला मंदिर में पूजा की. टीवी चैनल जहां एक महिला को 'दर्शन' करते दिखा रहे हैं, वहीं, उग्र शशिकला ने इस बात से इनकार किया है. शशिकला ने मीडिया से कहा, 'मुझे पुलिस ने दर्शन करने नहीं दिया और वापस भेज दिया.'उनके पति श्रवनम ने कहा कि मंदिर में अकेले उन्होंने पूजा की थी, उनकी पत्नी ने नहीं. राज्य के देवासोम (मंदिर) मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा, 'उन्होंने दर्शन किया या नहीं, इसकी जानकारी लेने की क्या जरूरत है. सरकार को यह जानने की जरूरत नहीं है. महिलाएं पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं. हम कैसे किसी महिला को मंदिर में पूजा करने से रोक सकते हैं?'
और पढ़ें: सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर संग्राम, 1,369 लोग गिरफ्तार, शुद्धिकरण पर देवास्वोम बोर्ड ने मुख्य पुजारी से मांगा जवाब
टीवी पर जिस महिला को दर्शन करते हुए दिखाया जा रहा है, उसमें पवित्र किट दूसरे रंग का था, जबकि शशिकला जब मीडिया से बात कर रही थी तो वह दूसरे रंग का था. इस मंदिर में बुधवार को 10 से 50 साल के उम्र के बीच की दो महिलाओं ने पूजा की, जिसके बाद महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध करनेवाले समूहों ने हिंसक प्रदर्शन किया.
Source : IANS