राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केरल के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में सहयोग देने की अपील की, अब तक 29 लोगों की मौत

बाढ़ और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शनिवार को गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केरल के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में सहयोग देने की अपील की, अब तक 29 लोगों की मौत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल में आई बाढ़ (Kerala Floods) और भूस्खलन के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शनिवार को गहरी संवेदना जाहिर जताते हुए पार्टी कार्यकताओं से जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'अप्रत्याशित वर्षा ने केरल में कहर बरपा रखा है, संपत्तियां नष्ट हो गई हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं केरल में हर कांग्रेस कार्यकर्ता से आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने का आग्रह करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।'

बता दें कि केरल में बुधवार से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते 29 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बाढ़ (Kerala Floods) के चलते 40 साल में पहली बार इडुक्की डैम के पांच शटर खोल दिए गए हैं। इतना ही नहीं करीब 54 हजार लोगों के बेघर होने की भी खबर है। मौसम विभाग ने एर्नाकुलम और त्रिशूर में हाई अलर्ट तो वयानड जिले में 14 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

भारतीय वायु सेना(आईएएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने केरल के बारिश प्रभावित इलाके में राहत व बचाव अभियान के लिए पांच एन-32 परिवहन विमान, दो एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर और एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर(एएलएच) तैनात किया है।

आईएएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पांच एन-32 परिवहन विमानों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की टीम व उनके सामानों को अरक्कोनम से कालीकट ले जाने के लिए तैनात किया गया है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'एनडीआरएफ की दो टीम को विजयवाड़ा और आर्मी इंजीनियर ग्रुप की दो टीम को बेंगलुरू व हैदराबाद से कालीकट भेजा गया है।'

उन्होंने कहा कि एमआई-17 वी5 को राहत सामग्रियों के वितरण के लिए तैनात किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, 'आईएएफ स्थिति के सामान्य होने तक सहायता करना जारी रखेगा।'

और पढ़ें- केरल में बाढ़ का कहर, 40 साल में पहली बार खुले इडुक्की बांध के 5 शटर, एर्नाकुलम-त्रिशूर में हाई अलर्ट

सेना की कुल 8 टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। 'ऑपरेशन मदद' के तहत सेना ने केरल के पहाड़ी इलाकों से अब तक 55 लोगों को बचा लिया है। वयानड जिले के 1964 परिवारों के 10400 लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है।

Source : News Nation Bureau

Kerala Flood rahul gandhi congress Congress worker floods kerala
      
Advertisment