तिरुवनंतपुरम में नोटबंदी का विरोध करना थरूर को पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

तिरुवनंतपुरम में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

तिरुवनंतपुरम में नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तिरुवनंतपुरम में नोटबंदी का विरोध करना थरूर को पड़ा भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम में नोटबंदी के खिलाफ आरबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Advertisment

कांग्रेस नेता थरूर आरबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। केरल में कांग्रेस नोटंबदी के फैसले का विरोध कर रही है।

इससे पहले थरूर ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ‘आपके पास कैश है नहीं और अपने पूरे देश को हिला कर रख दिया। आपने तीन घंटे में देश की 86 फीसदी करेंसी को रद्द कर दिया। यह आश्चर्यजनक था।'

पीएम के फैसले पर सवाल उठाते हुए थरूर ने कहा था, 'पूरे विश्व में किसी ने ऐसा नहीं किया। प्लानिंग की कमी ऐसी थी कि नए नोट को सेम साइज में नहीं बनाया गया, जो कि एटीएम मशीन में फिट बैठ सकें। यह बहुत ही डरावना था। ऐसे में 2.5 लाख एटीएम मशीन को री-केलिब्रेट करना यह बताता है कि सरकार अनाड़ी है।’

Source : News Nation Bureau

congress demonetisation Shashi Tharoor
Advertisment