Advertisment

केरल: आदिवासी युवक की हत्या मामले में 16 गिरफ्तार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पिटाई का खुलासा

मानसिक रूप से अस्वस्थ जनजाति समुदाय के 27 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में 16 लोगों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जनजाति समुदाय के युवक को पलक्कड़ जिले के अत्तापाडि के पास जंगल में भीड़ ने बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
केरल: आदिवासी युवक की हत्या मामले में 16 गिरफ्तार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पिटाई का खुलासा
Advertisment

मानसिक रूप से अस्वस्थ जनजाति समुदाय के 27 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में 16 लोगों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जनजाति समुदाय के युवक को पलक्कड़ जिले के अत्तापाडि के पास जंगल में भीड़ ने बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार इन 16 लोगों की गिरफ्तारी पीड़ित मधु की मौत के बाद किये गए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके सिर पर चोटें आई थीं और पूरे शरीर में भी चोट और खरोंच के निशान थे।

पुलिस महानिरीक्षक एम. आर. अजितकुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिसमें हत्या की धारा भी शामिल है।

मामले की जांच की अगुवाई कर रहे अजितकुमार ने मीडिया को बताया कि सभी 16 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। इन पर आईटी ऐक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है। क्योंकि इन लोगों ने उसकी पिटाई की फोटो सोशल मीडिया में जारी की थी।

पोस्टमार्टम में पता चला है कि गंभीर रूप से आंतरिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

और पढ़ें: अफसरों तक पहुंची PNB घोटाले की जांच की आंच, बैंक के चेयरमैन से पूछताछ

पलक्कड़ के पास जंगल में भीड़ में शामिल लोगों ने गुरुवार शाम मधु पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसके बाद थाने में उसकी मौत हो गई। पोस्टपार्टम के बाद शनिवार को उसका शव पलक्कड़ जिला स्थित उसके घर अगाली ले जाया गया।

मधु की बहन चंद्रिका ने वन विभाग के अधिकारियों पर कर्तव्यों के पालन में विफल रहने का आरोप लगाया है।

चंद्रिका ने बताया, "मधु जंगल के बीच एक गुफा में रहता था और वहां वही लोग जा सकते थे, जिन्हें वहां जाने की इजाजत होती थी। हम इस बात से हैरान हैं कि लोगों का यह जत्था कैसे जंगल में घुसा और लोगों ने उसकी पिटाई की।"

चंद्रिका ने बताया कि उसे पीटने के बाद जंगल से थाने ले जाया गया। वह रास्ते में चल भी नहीं पाता था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर और विजयन सरकार में हलचल पैदा हो गई।

उन्होंने बताया कि मधु ने जब पानी मांगा तो लोगों ने उसे चिढ़ाते हुए कुछ बूंद पानी उसे दिया और सारा पानी हंसते हुए जमीन पर गिरा दिया। जख्मी मधु चलने में असमर्थ था, लेकिन वन विभाग की जीप उसके पीछे चल रही थी।

मृतक की मां के अनुसार, लोगों ने चोरी का इल्जाम लगाते हुए मधु के हाथ उसकी धोती से बांध दिए और उसकी पिटाई की। पूरे प्रकरण का मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिससे समूह में शामिल लोगों की बर्बरता को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है।

वनमंत्री पी. राजू ने पत्रकारों से कहा कि चंद्रिका की ओर से उठाए गए सवाल की वह जांच करवाएंगे और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसी जिले से आने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति राज्यमंत्री ए. के. बालन रविवार को जनजाति समुदाय के इस गांव का दौरा करेंगे।

और पढ़ें: राहुल गांधी का तंज, कहा- बैंक फ्रॉड पीएम मोदी की 'जनधन लूट योजना' है

Source : IANS

tribal lynching kerala kerala tribal lynching Kerala police
Advertisment
Advertisment
Advertisment