नई दिल्ली:
केरल में भयंकर गर्मी के चलते कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 9 जून के लिए केरल के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि मानूसन की शुरुआत में एक हफ्ते की देरी हो सकती है और अब यह 8 जून आने की संभावना है. आपको बता दें कि आम तौर पर एक जून को मानसून केरल में पहुंच जाता है, जिसके बाद आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के शुरुआत की घोषणा होती है.
Kerala: Also, Orange Alert has been issued in Kollam and Alappuzha districts for 9th June & Yellow Alert (heavy rain) issued in 7 districts for 9th June and in 5 districts for 10th June. https://t.co/tvPrDwwJIJ
— ANI (@ANI) June 6, 2019
जब मौसम खराब होता है तब मौसम विभाग बदलते मौसम के हिसाब से अलर्ट जारी करता है. सबसे पहले ग्रीन अलर्ट जारी होता है जिसका मतलब है कि मौसम सामान्य रहेगा. इसके बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है कि आप सावधान हो जाएं और मौसम के परिवर्तन के चलते आप सावधानी बरते इसके बाद रेड अलर्ट जारी किया जाता है जिसका मतलब है कि आप बिलकुल सावधान रहें और हो सके तो घरों से भी बाहर न निकलें