केरल के विपक्ष के नेता बन गए मुख्यमंत्री के पैरोकार : केंद्रीय मंत्री

केरल के विपक्ष के नेता बन गए मुख्यमंत्री के पैरोकार : केंद्रीय मंत्री

केरल के विपक्ष के नेता बन गए मुख्यमंत्री के पैरोकार : केंद्रीय मंत्री

author-image
IANS
New Update
Kerala Oppn

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वी. मुरलीधरन ने कहा कि केरल में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन मुख्यमंत्री के पैरोकार बन गए हैं और उन्होंने वाम मोर्चा सरकार को शर्मनाक स्थितियों से बचाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सतीशन मुख्यमंत्री के मुखपत्र में बदल गए हैं और बिना मतलब के काम कर रहे हैं।

मुरलीधरन रविवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केरल के राज्यपाल को भारत के राष्ट्रपति को डीएलआईटी प्रदान करने के लिए केरल विश्वविद्यालय से सिफारिश करने का पूरा अधिकार है।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से पूछा कि क्या केरल सरकार और केरल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रपति को दलित होने के कारण डी. लिट से वंचित कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि केरल सरकार ने देश के राष्ट्रपति का अपमान किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment