केरल: मस्जिद कमेटी का फरमान, बेटी की शादी क्रिश्चियन से करने पर मुस्लिम परिवार का किया बहिष्कार

केरल की एक मस्जिट कमेटी ने मल्लापुरन ज़िले में मुस्लिम परिवार का सिर्फ इसीलिए बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया क्योंकि इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी क्रिश्चियन परिवार में करवाई थी।

केरल की एक मस्जिट कमेटी ने मल्लापुरन ज़िले में मुस्लिम परिवार का सिर्फ इसीलिए बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया क्योंकि इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी क्रिश्चियन परिवार में करवाई थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
केरल: मस्जिद कमेटी का फरमान, बेटी की शादी क्रिश्चियन से करने पर मुस्लिम परिवार का किया बहिष्कार

केरल: मस्जिद कमेटी ने गैर-मुस्लिम शादी करने पर परिवार का किया बहिष्कार (फोटो क्रेडिट: एएनआई)

केरल की एक मस्जिट कमेटी ने मल्लापुरन ज़िले में मुस्लिम परिवार का सिर्फ इसीलिए बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया क्योंकि इस परिवार ने अपनी बेटी की शादी क्रिश्चियन परिवार में करवाई थी।

Advertisment

यह फरमान 19 अक्टूबर को मदरुल इस्लाम संघम की महाल्लु कमेटी ने जारी किया है। इस फरमान में कमेटी ने मस्जिद से जुड़े सभी लोगोंसे कुन्नुमल युसूफ परिवार के साथ सभी प्रकार के संबंध समाप्त करने की अपील की है।

कुन्नुमल युसूफ की बेटी जेसिला ने टिसो टॉमी नाम के क्रिश्चियन लड़के से शादी की थी।

मलयालम में लिखे इस सर्कुलर में कहा गया है, 'क्योंकि कुन्नुमल युसूफ अपनी बेटी की शादी एक गैर-मुस्लिम के साथ करने पर तैयार हो गया, ऐसे में हमने फैसला किया है कि लोग इसे अपना समर्थन न दें और न मस्जिद से जुड़े मामले में और न ही अन्य किसी मामने में।'

गौरतलब है कि यह शादी 19 अक्टूबर को राज्य पंजीकरण विभाग के स्थानीय दफ्तर में हुई थी।

यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

non muslim marriage kerala Muslim family boycott masjid committee boycott
Advertisment