केरल पुलिस जालंधर में यौन उत्पीड़न के आरोपी बिशप से करेगी पूछताछ

केरल पुलिस शुक्रवार को एक नन के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी कैथोलिक बिशप से पूछताछ करने के लिए जालंधर रवाना हो गई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
केरल पुलिस जालंधर में यौन उत्पीड़न के आरोपी बिशप से करेगी पूछताछ

फाइल फोटो

केरल (Kerala) पुलिस शुक्रवार को एक नन के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी कैथोलिक बिशप से पूछताछ करने के लिए जालंधर रवाना हो गई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक एटी सुभाष की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम पहले दिल्ली में शहर के एक दंपति से पूछताछ करेगी, जिन्होंने नन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

टीम इसके बाद पंजाब के जालंधर शहर जाएगी, जहां टीम जालंधर के रोमन कैथोलिक डिओसिस के आरोपी बिशप से मुलाकात करेगी।

नन ने जून में आरोप लगाया था कि मुलाक्कल ने साल 2014 से 2016 के बीच कोट्टायम के पास एक कॉन्वेंट में उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया।

हालांकि, मुलाक्कल ने इन आरोपों से इनकार किया।

मुलाक्कल ने पिछले महीने केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा द्वारा मामले की समीक्षा के बाद मीडिया से कहा था कि वह जांच टीम से मुलाकात करने का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल में 1 भारतीय समेत 3 लोगों की हत्या

Source : IANS

nun bishop kerala
      
Advertisment