logo-image

केरल के सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा बुरी अभिनेत्रियां होती हैं हम बिस्तर

असोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी अर्टिस्ट्स के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथला ने एक विवादित बयान दिया है।

Updated on: 06 Jul 2017, 12:30 AM

नई दिल्ली:

असोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी अर्टिस्ट्स के अध्यक्ष और सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथला ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'बुरी' अभिनेत्रियां अपनी इच्छा से 'हमबिस्तर' हो सकती हैं।

सीपीएम समर्थित निर्दलीय सांसद इनोसेंट ने पहले कहा कि अब समय बहुत बदल चुका है और अगर किसी महिला के पास कोई आपत्तिजनक प्रस्ताव आता है तो वह उसे मीडिया के सामने लाने में देर नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा, 'वे दिन चले गए। यदि उस तरह के प्रस्ताव आज किसी महिला के सामने आए तो वो आप जैसे लोगों के साथ शेयर कर देगी। अगर महिला बुरी है तो वह बेड शेयर कर सकती है।'

और पढ़ें: भारत-इज़राइल के बीच 7 अहम समझौते, 10 खास बातें

पिछले हफ्ते मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। जिसमें अभिनेता दिलीप, मोहनलाल, ममूटी, विधायक मुकेश और केरल के पूर्व परिवहन मंत्री गणेश कुमार ने भी हिस्सा लिया था। इस प्रेस कांफ्रेस के दौरान एक अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ का मुद्दा भी उठा था और इस मुद्दे पर असोसिएशन के रुख को लेकर उनसे पूछा गया था।

और पढ़ें: 'रॉबर्ट वाड्रा' बताए जाने पर भड़के लालू, मोदी के खिलाफ करेंगे केस 

चीन की धमकी पर बोला भारत, गतिरोध कूटनीति से सुलझेगा