/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/31/53-911659814-EAhmad_6.jpg)
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान मंगलवार को भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के नेता एवं सांसद ई अहमद की तबियत खराब हो गयी। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने आईएएनएस को बताया, 'अहमद की हालत गंभीर है और वह फिलहाल आईसीयू में चिकित्सकों की गहन निगरानी में है।'
ई अहमद केरल से सांसद हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में वे विदेश राज्यमंत्री थे। 78 साल के अहमद वर्तमान में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ई-अहमद के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
PM Modi enquires about health condition of IUML MP E. Ahamed, who was rushed to the hospital from Parliament during President's address
— ANI (@ANI_news) January 31, 2017
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच दिल में दर्द की शिकायत के बाद अहमद को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह अहमद का हालचाल जानने आएमएल पहुंचे।
IANS के इनपुट के साथ