logo-image

केरल से लापता 'आईएस आतंकी' की अफगानिस्तान में हवाई हमले में मौत!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में हवाई हमले में केरल का 23 वर्षीय युवक मारा गया है। पिछले साल इस युवक के आंतकी सगंठन आईएस में शामिल होने का अंदेशा जताया गया था।

Updated on: 01 Aug 2017, 12:22 PM

नई दिल्ली:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान में हवाई हमले में केरल का 23 वर्षीय युवक मारा गया है। पिछले साल इस युवक के आंतकी सगंठन आईएस में शामिल होने का अंदेशा जताया गया था।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले इस युवक के पिता को टेलीग्राम ऐप पर एक मैसेज मिला जिसमें उनके बेटे मारवां इस्माइल के अफगानिस्तान में हवाई हमले में मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह मैसेज उसी दिन सामाजिक कार्यकर्ता बीसी अब्दुल रहमान के पास भी भेजा गया था।

बताया जा रहा है कि यह मैसेज असफ मजीद द्वारा भेजा गया है। असफ उन 21 युवकों में शामिल है जोकि कथित रुप से आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़ने के चलते गायब हैं। मारवां को किस जगह पर मारा गया है उसी जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाई है। 

इराकी विदेश मंत्री ने कहा- मोसुल में लापता 39 भारतीयों के जीवित होने की संभावना, सरकार पता लगाने की कोशिश में

पुलिस के मुताबिक पिछले साल आंतकी संगठन से जुड़ने से पहले मारवां गल्फ देश में एक फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम कर रहा था।

मारवां भी केरल से गायब हुए 21 युवकों की लिस्ट में शामिल था। जो कथित रुप से पिछले साल मिडिल ईस्ट जाने के बाद गायब हो गए थे और जिनका आईएस में शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा था।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें