केरल 'लव जेहाद' केस: क्या हाई कोर्ट रद्द कर सकता है शादी, सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार

धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली केरल की अखिला हदिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या एक 25 साल की महिला को, उसकी मर्जी के बिना, पिता के पास जबरन रखा जा सकता है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
केरल 'लव जेहाद' केस: क्या हाई कोर्ट रद्द कर सकता है शादी, सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार

पति शफीन के साथ अखिला हदिया (फाइल फोटो)

धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली केरल की अखिला हदिया के मामले में नया मोड़ आ गया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपने टिप्पणी देते हुए कहा कि क्या एक 25 साल की महिला को, उसकी मर्जी के बिना, पिता के पास जबरन रखा जा सकता है। 

यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के आदेश पर सवाल उठाते कहा कि हम देखेंगे कि क्या हाई कोर्ट शादी को रद्द करने का आदेश पास कर सकता है। 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी संकेत दिए कि अखिला उर्फ़ हदिया की कस्टडी उसके पिता के अलावा किसी और को भी दी जा सकती है। कोर्ट इस मामले में अब 9 अक्टूबर को, एनआईए जांच के आदेश को वापिस लेने की मांग वाली अर्जी पर विस्तार से सुनवाई करेगा। 

केरल: लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA जांच का दिया आदेश

अखिला के पति शफीन ने अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट से एनआईए जांच के पुराने आदेश को वापिस लेने की मांग की है। 

शफीन के वकील की दलील 

शफीन के पति की ओर से वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने अधिकार क्ष्रेत्र से बाहर जाकर एनआईए जांच आदेश दिया है।

उन्होंने कहा, 'इस मामले में सरकार से एनआईए जांच की मांग, लड़की के पिता या एनआइए, किसी ने नही की थी। ये आदेश बहुत सारे धर्मो को समाहित करने वाले देश की जड़ो को हिलाने वाला है।'

शफीन के वकील ने कहा, 'बीजेपी के दो नेताओ ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से शादी की है, क्या कोर्ट उन मामलों में भी NIA जांच का आदेश देगा।'

'लव जेहाद' के पहले मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, NIA और केरल सरकार को नोटिस

हालांकि दुष्यंत दवे के ऊँची आवाज़ में जिरह करने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी भी जाहिर की। जस्टिस दीपक मिश्रा ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप सिर्फ क़ानूनी बिंदुओ पर बात कीजिए। 

क्या कहा हैं अखिला के पति ने अपनी अर्जी में

शफीन ने अपनी अर्जी में एक्टिविस्ट राहुल की हदिया के घर पर जाकर शूट की गई उस वीडियो को आधार बनाया है, जिसमें हदिया ने घर में ख़ुद के नजरबंद होने पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि वो एक मुस्लिम की तरह जीना और मरना चाहती है।

शफीन ने ये भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में जस्टिस रवीन्द्रन को एनआईए जांच की निगरानी करने के लिए कहा था लेकिन जस्टिस रवीन्द्रन के अपनी इच्छा से खुद को मामले की जांच से अलग करने के बावजूद एनआईए जांच को आगे बढ़ा रहा है, जो कि कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। 

यह भी पढ़ें: B'day: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' बन चुके हैं रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज की ये बातें जानते हैं आप? 

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

HIGHLIGHTS

  • केरल के लव जिहाद अखिला हदिया मामले में आया नया मोड़
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा- क्या 25 वर्षीया महिला को पिता जबरन रख सकता है साथ
  • केरल हाईकोर्ट के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल पूछा क्या HC शादी को रद्द करने का आदेश दे सकता है

Source : Arvind Singh

latest-news News in Hindi अखिला अखिला लव जिहाद केस केरल लव जिहाद केस SC asks how father can control 25 year old daughter akhila hadiya case love jihad case Kerala love jihad case
      
Advertisment