केरल लव जेहाद: बीजेपी से जुड़ें हदिया के पिता केएम अशोकन, जानें क्या था पूरा मामला

केरल धर्म परिवर्तन के मामले में सुर्खियों में आई हदिया के पिता केएम अशोकन बीजेपी से जुड़ गए है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
केरल लव जेहाद: बीजेपी से जुड़ें हदिया के पिता केएम अशोकन, जानें क्या था पूरा मामला

बीजेपी से जुड़ें हादिया के पिता केएम अशोकन (फाइल फोटो)

केरल धर्म परिवर्तन के मामले में सुर्खियों में आई हदिया के पिता केएम अशोकन बीजेपी से जुड़ गए है. बता दें कि हदिया के पिता ने अपनी बेटी को लव जिहाद का शिकार बताया था. हदिया, जो मूल रूप से हिन्‍दू थी, के पिता अशोकन ने इसे लव जिहाद का मामला और बेटी को इसका शिकार बताया था. वह इस मामले को लेकर केरल हाई कोर्ट पहुंचे, जिसने हदिया की शादी को लव जिहाद का मामला मानते हुए रद्द कर दिया था. लेकिन हदिया की ओर से इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जहां फैसला उसके पक्ष में आया. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए शाफीन जहां के साथ हादिया की शादी को वैध ठहराया.

Advertisment

वहीं इस मामले पर हदिया ने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है और मर्जी से जहां से शादी की है और अपने पति के साथ रहना चाहती है.

बता दें कि 24 साल की हिंदू लड़की हदिया ने मुस्लिम लड़के शाफिन जहां से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में आया था.

love jihad BJP Hadiya father km ashokan km ashokan Hadiya Kerala love jihad case
      
Advertisment