सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कॉलेज पहुंची हदिया, पिता ने बेटी के पति को बताया आतंकी

केरल में कथित जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हदिया उर्फ अखिला सेलम स्थित अपने कॉलेज पहुंच गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कॉलेज पहुंची हदिया, पिता ने बेटी के पति को बताया आतंकी

अपने पति के साथ हदिया उर्फ अखिला

केरल में कथित जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हदिया उर्फ अखिला सेलम स्थित अपने कॉलेज पहुंच गई है। हदिया सेलम में शिवराज होमियोपैथी कॉलेज की छात्रा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हदिया के पिता ने उसके पति को आतंकवादी बताया है।

Advertisment

हदिया के पिता ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह (हदिया का पति शफीन जहां) आतंकवादी है लेकिन ये तभी साबित होगा जब कोर्ट भी ऐसा कहे।'

गौरतलब है कि सोमवार को हदिया के जबरन घर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद हदिया को माता-पिता से अलग कॉलेज हॉस्टल भेज दिया था।

हदिया के कॉलेज लौटने के बाद प्रिसिंपल डॉ जी कन्नन ने कहा है, मैं उसके माता-पिता को छोड़कर किसी को भी हदिया से मिलने की इजाजत नहीं दूंगा।

सुप्रीम कोर्ट में इस बात की सुनवाई हो रही है कि हदिया उर्फ अखिला की शफीन जहां के साथ शादी मर्जी से हुई थी या नहीं।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्धाटन, कहा- हमारा उद्देश्य सबका विकास

हदिया ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पति के साथ रहने की इच्छा जताई थी। कोर्ट ने जब हदिया से उसके भविष्य का प्लान पूछा था तो हदिया ने कहा था कि उसे सिर्फ आजादी चाहिए।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्धाटन, कहा- हमारा उद्देश्य सबका विकास

Source : News Nation Bureau

Kerala love jihad case Supreme Court
      
Advertisment