केरल में कथित लव जेहाद मामले में हदिया उर्फ अखिला की सुरक्षा को लेकर केरल महिला आयोग की अध्यक्ष ने उसके घरवालों से मुलाकात की है।
इस मामले की सुनवाई 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी। महिला आयोग ने हदिया से मिलकर दिल्ली जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनसे मुलाकात की।
हदिया से मुलाकात के बाद महिला आयोग ने जिला पुलिस प्रमुख से दिल्ली यात्रा के दौरान उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले हदिया उर्फ अखिला से मिलने गई महिला आयोग की टीम को उसके पिता ने मिलने नहीं दिया था।
हदिया उर्फ अखिला को 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर यह गवाही देनी है कि शफीन जहां के साथ उसकी शादी मर्जी से हुई थी या नहीं।
गौरतलब है कि हदिया की मदद कर रहे समाजसेवी राहुल ईश्वर ने 17 अगस्त को एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें दावा था की हदिया को उसके पिता से खतरा हैं।
इस वीडियो में हदिया यह कहते हुए देखी जा सकती है कि उसके पिता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। वीडियो में हदिया को यह कहते हुए सुना जा रहा था, 'आपको मुझे बाहर निकालना पड़ेगा। मैं किसी भी वक्त मारी जाउंगी। मैं जानती हूं कि मेरे पिता गुस्सा में हैं।'
ये भी पढ़ें: CWC बैठक, सोनिया गांधी बोलीं, संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार
शफीन जहां के बारे में NIA ने सुप्रीम कोर्ट से कह चुका है कि वह बालिग लड़की को बहका कर शादी करने वाला अपराधी है।
गौरतलब है कि केरल हाई कोर्ट ने 'लव जेहाद' के आरोप में शफीन जहां के साथ उनकी शादी को रद्द करने के बाद उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया था।
हाई कोर्ट के इसी फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाली अखिला उर्फ हदिया की शादी को केरल हाई कोर्ट कैसे रद्द कर सकता है?
ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को देश छोड़ने का अल्टीमेटम, नहीं तो चलेगा महाभियोग
HIGHLIGHTS
- हदिया के माता-पिता से मिली केरल महिला आयोग की अध्यक्ष
- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए हदिया की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस से मांगी रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau