हदिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, NIA शादी की जांच नही कर सकती, कहा- बालिग है लड़की

केरल लव जिहाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने एनआइए को हादिया की शादी की वैधता की जांच करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि वो बालिग है ऐसे में इसकी जांच नहीं कराई जा सकती है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हदिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, NIA शादी की जांच नही कर सकती, कहा- बालिग है लड़की

केरल लव जिहाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने एनआइए को हदिया की शादी की वैधता की जांच करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि वो बालिग है ऐसे में इसकी जांच नहीं कराई जा सकती है।

Advertisment

कोर्ट ने कहा है कि वो लव जिहाद के कथित मामले की जांच कर सकती है लेकिन वो एक महिला और पुरुष की वैवाहिक स्थिति की जांच नहीं कर सकती है। 

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, 'हमे जांच से मतलब नहीं है। आप अपनी जांच जारी रखिये या किसी को गिरफ्तार करिये ये हमारी चिंता नहीं है... आप जांच करिये लेकिन उनकी शादी की वैधता की जांच नहीं कर सकते।'

कोर्ट ने कहा कि केरल की महिला हदिया जो कथित तौर पर लव जिहाद की पीड़ित है, उसने खुद कोर्ट में कहा है कि उसने अपनी मर्ज़ी से शफीन जहां से शादी की है।

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि वो केरल हाई कोर्ट के शादी को रद्द करने के फैसले की भी समीक्षा करेगा।

कोर्ट ने कहा, 'हम सिर्फ एक बालिग के शादी करने के अधिकार को लेकर चिंतित हैं।'

हादिया के पिता अशोकन ने बेटी के जबरदस्ती धर्मांतरण कराने और मुस्लिम शख्‍स से शादी कराने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को करेगा।

हदिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है और उसे आजादी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उसने पति के साथ रहने की इच्छा भी जताई थी।

इस मामले में एनआईए एक और रिपोर्ट दाखिल करने वाली  है। हदिया के पति शफीन जहां पर आरोप है कि उसके संपर्क आईएस से हैं।  

ये भी पढ़ें: पद्मावत विवाद: योगी से मिलने के बाद फिल्म देखने को तैयार करणी सेना

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Kerala police NIA Probe love jihad case Hadiya
      
Advertisment